शाहजहांपुर: पुलिस ने ट्रैक्टर मैकेनिक की हत्या का 24 घंटे के अंदर ही सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में ट्रैक्टर मैकेनिक की पत्नी और भाई को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने देवर के साथ अवैध संबंध को छिपाने के लिए पति की हत्या की थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. घटना थाना अल्हागंज क्षेत्र के बगिया इलाके की है.
बगिया गांव निवासी अनुज की गुरुवार देर रात खून से लथपथ लाश उसके घर के अंदर मिली थी. अनुज की पत्नी का कहना था कि उसके पति का सड़क पर एक्सीडेंट हो गया था. जहां से वह उसे उठाकर अपने घर लाई थी. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा अनुज के चेहरे पर चोट के निशान थे. वहीं, सड़क से लेकर घर तक कहीं भी कोई खून के निशान नहीं मिले थे. इसके बाद पुलिस को पत्नी पर शक हुआ. पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो सनसनीखेज खुलासा सामने आ गया.
पूछताछ में पता चला कि अनुज की पत्नी सोनी के उसके देवर के साथ अवैध संबंध थे. इन संबंधों का अनुज को पता लग गया था. अनुज को रास्ते से हटाने के लिए सोनी ने देवर श्यामपाल का के साथ मिलकर पहले अनुज को नशे की गोलियां देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर अनुज की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद मृतक के मुंह पर डंडो से वार करके चेहरे को लहूलुहान कर दिया था. हत्या का जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल डंडे को भी बरामद कर लिया है.
एसपी एस आनंद ने बताया कि पूछताछ में अनुज की पत्नी सोनी ने बताया कि, "अब से लगभग 15 साल पहले अनुज के साथ सोनी की शादी हुई थी. शादी के बाद सोनी का एक बेटा राघव (10) हुआ. मेरा एक बच्चा राघव(10) है. सोनी के आगे बताया कि उसका पति अनुज बहुत शराब पीता था और इसके बाद आए दिन सोनी को मारता पीटता था. इस दौरान अनुज के छोटे भाई श्यामपाल का घर आना जाना रहता था.
पति की मारपीट से परेशान होकर अपनी सारी बातें सोनी देवर श्यामपाल को बताती थी. जिस पर श्यामपाल भाभी सोनी की बातों का समर्थन करता था. इसके बाद सोनी और श्यामपाल बातचीत करते हुए एक दूसरे से प्रेम करने लगे. सोनी ने आगे बताया कि इस दौरान, देवर श्यामपाल का उसके घर आना जाना बढ़ गया था. इस पर अनुज ने अपने छोटे भाई श्यामपाल का घर आना जाना बंद कर दिया.