उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की हत्या का खुलासा, प्रेमिका का भाई निकला हत्यारा - girlfriend brother murdered in shahjahanpur

शाहजहांपुर में दो दिन पहले हुए युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वारदात में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया गया है.

shahjahanpur
युवक की हत्या का खुलासा

By

Published : Dec 30, 2020, 1:15 AM IST

शाहजहांपुरः पुलिस ने बीते दिनों हुए युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है. हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक की हत्या का आरोप उसके प्रेमिका के भाई पर है. जिसने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया है.

प्रेमिका का भाई निकला हत्यारा
घटना थाना सिधौली क्षेत्र के आलमपुर गांव की है. जहां 2 दिन पहले सोनू नाम के युवक का शव खेत में खून से लथपथ मिला था. पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर इस घटना का खुलासा किया है. पुलिस का कहना है की सोनू की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. गांव की रहने वाली युवती से सोनू का प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग की बात जब युवती के भाई को पता चली, तो उसने सोनू को रास्ते से हटाने का फैसला किया. जिसके चलते प्रेमिका के भाई अमन ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी. अमन ने सोनू को घर से बुलाकर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया था.

दो दिन में पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
एसपी एस आनंद ने बताया दो दिन पहले सिंधौली थाना क्षेत्र में एक गांव के बाहर एक युवक का शव मिला था. जिसमें गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था. शुरूआती जांच में यह बात साफ थी कि यह हत्या है. लेकिन हत्या किसने की यह पता नहीं था. एसपी ने बताया मोबाइल की कॉल डिटेल से पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है. जिसमें प्रेमिका के भाई और उसके दोस्त ने मिलकर सोनू की हत्या की है. हत्या करने के बाद आला कत्ल को नहर में फेंक दिया गया था. जिसको आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details