उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निलंबित पुलिसकर्मी ही निकला ठग गैंग का सरगना, 6 आरोपी गिरफ्तार - ठगी करने वाले गैंग का खुलासा

शाहजहांपुर में ठगों के एक ऐसे गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. जो अष्ट धातु और नकली सोने को असली बताकर लोगों के साथ ठगी करते थे. गैंग का सरगना सस्पेंड कॉस्टेबल है.

shahjahanpur
ठगी करने वाले गैंग का खुलासा

By

Published : Feb 11, 2021, 9:19 PM IST

शाहजहांपुरः पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है. जो नकली अष्ट धातु और नकली सोने को असली बताकर लोगों के साथ ठगी किया करते थे. इस गैंग का सरगना सस्पेंड पुलिस कर्मी निकला, जो पूरे नेटवर्क को चला रहा था. पुलिस ने पकड़े गए ठगों के पास से बड़ी तादाद में असलहे, एक कार नगदी बरामद की है.

निलंबित पुलिसकर्मी गैंग का सरगना

सोने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा
नकली सोना और नकली अष्टधातु के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा हो गया है. पुलिस ने गैंग के सरगना और एक सदस्य को गिरफ्तार किया. इस गैंग का सरगना सस्पेंड कॉन्स्टेबल है.

बाइक और कार बरामद

ऐसे काम करता था गैंग
दरअसल, ये गैंग जिले के अलग-अलग जगहों पर लोगों को नकली सोना और नकली अष्टधातु की मूर्ति को असली बताकर उनसे रुपये ऐंठते थे. ये लोगों को बताते थे कि उनके पास सोने के सिक्के हैं और अष्टधातु की मूर्तियां हैं. जब लोग सोना खरीदने के लिए पैसा लेकर तयशुदा जगह पर आते, तो सस्पेंड सिपाही संजीव और इनका होमगार्ड साथी वर्दी पहन कर लोगों को पकड़ लेते थे. जेल भेजने की धमकी देकर उनसे सारी नगदी लेकर उन्हें छोड़ देते थे.

नकली अष्टधातु बरामद

मुठभेड़ के बाद गैंग सदस्यों को किया गया गिरफ्तार
हाल ही में रामकिशोर नाम के शख्स के साथ हुई ठगी के बाद पुलिस ने जमीन की तलाश की तो एक मुठभेड़ के बाद सभी 6 ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जिनमें से निलंबित सिपाही संजीव और एक अन्य साथ ही वर्दी पहना हुआ था. पुलिस ने इनके पास से नकली सोना, नकली अष्टधातु की मूर्ति, नकली नोटों के कई बंडल, 6 तमंचे, एक कार, एक बाइक और 20 हजार की नगदी बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details