उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: तांत्रिक बाबा ने धर्म बदलकर की कई शादियां, रिपोर्ट दर्ज - tantrik baba anuj chetan saraswati

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अनुज चेतन नामक शख्स द्वारा धर्म बदलकर कई शादियां करने का मामला सामने आया है. आरोपी की दो पत्नियों ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
फाइल फोटो (अनुज चेतन सरस्वती).

By

Published : Feb 4, 2020, 7:06 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में एक तांत्रिक बाबा का धर्म बदल कर शादियां करने का मामला सामने आया है. यह बाबा अब तक पांच शादियां कर चुका है. तांत्रिक बाबा की दो पत्नियों ने तांत्रिक पर महिलाओं को देह व्यापार में धकेलने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

कथित बाबा ने धर्म बदलकर की पांच शादियां.

जिले के थाना निगोही कस्बे निवासी तांत्रिक बाबा का नाम अनुज चेतन सरस्वती है. अनुज ने औरैया जिले के फफूंद इलाके की युवती को झांसे में लेकर 30 मई 2014 को शादी कर ली थी. इसके बाद पता चला कि अनुज इससे पहले भी धर्म बदल कर कई महिलाओं से शादी कर चुका है. अनुज पर आरोप है कि शादी के बाद अनुज और उसका परिवार महिलाओं को देह व्यापार में धकेल देता है.

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: निजी अस्पताल की लापरवाही, एक ही परिवार के तीन लोग HIV पॉजिटिव

आरोपी अनुज की पत्नी ने आरोप लगाया है कि इससे पहले उसकी एक पत्नी परेशान होकर आत्महत्या भी कर चुकी है. अनुज की दो पत्नियों ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अनुज की पत्नियों का कहना है कि वह कई महिलाओं की जिंदगी बर्बाद कर चुका है. दोनों पत्नियों ने आरोपी अनुज के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस फरार चल रहे बाबा अनुज की तलाश करने में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details