शाहजहांपुर: जिले में एक तांत्रिक बाबा का धर्म बदल कर शादियां करने का मामला सामने आया है. यह बाबा अब तक पांच शादियां कर चुका है. तांत्रिक बाबा की दो पत्नियों ने तांत्रिक पर महिलाओं को देह व्यापार में धकेलने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जिले के थाना निगोही कस्बे निवासी तांत्रिक बाबा का नाम अनुज चेतन सरस्वती है. अनुज ने औरैया जिले के फफूंद इलाके की युवती को झांसे में लेकर 30 मई 2014 को शादी कर ली थी. इसके बाद पता चला कि अनुज इससे पहले भी धर्म बदल कर कई महिलाओं से शादी कर चुका है. अनुज पर आरोप है कि शादी के बाद अनुज और उसका परिवार महिलाओं को देह व्यापार में धकेल देता है.