उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर की मस्जिद में घुसकर धार्मिक ग्रंथ जलाने पर जमकर हुआ बवाल, आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर की मस्जिद में घुसकर धार्मिक ग्रंथ जलाने पर बुधवार रात को जमकर बवाल और तोड़फोड़ हुई. पुलिस ने इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.

भीड़.
भीड़.

By

Published : Nov 3, 2022, 6:42 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 4:09 PM IST

शाहजहांपुर:यूपी के शाहजहांपुर में मुस्लिम समुदाय के धार्मिक ग्रंथ को मस्जिद के अंदर जलानेवाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम ताज मोहम्मद बताया जा रहा है. जोकि मानसिक रूप से बीमार है.

गौरतलब है कि घटना के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाना बुझाना शुरू किया. इस दौरान मुस्लिम समुदाय से जुड़े नाराज लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और आगजनी की. जहां पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके उपद्रवियों को खदेड़ दिया.

धर्म ग्रंथ को लेकर बवाल.

घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के बाबू जई इलाके की है. जहां शाम के वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति ने धार्मिक स्थल के अंदर जाकर धार्मिक पुस्तक को जला दिया. इसके बाद एक समुदाय विशेष के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा. घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर कुछ शरारती तत्वों ने बीच सड़क पर बैनर फाड़ कर आग के हवाले कर दिए. पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर आग को बुझाया और हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को खदेड़ दिया.

मस्जिद और पुलिस की ओर से दी गई यह जानकारी.

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा. घटना से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसके आधार पर शिनाख्त की जा रही है. गौरतलब है कि लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है.

जानकारी देते शाहजहांपुर एसपी एस. आनंद.

आईजी बरेली जोन समित शर्मा ने कहा कि पकड़ा गया आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. हालांकि आरोपी ने अपने ही धर्म की धार्मिक पुस्तक को क्यों जलाया यह सवाल अभी तक बना हुआ है. फिलहाल पुलिस का यह भी कहना है कि आगजनी और तोड़फोड़ करने वालों की भी वीडियो फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है. जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं-बवाल की साजिश में मस्जिद का इमाम गिरफ्तार, प्रयागराज पुलिस ने 23 और आरोपियों को उठाया

Last Updated : Nov 3, 2022, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details