शाहजहांपुर: फर्जी शिक्षकों पर जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिकवरी के आदेश दिए हैं. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पकड़े गए 30 शिक्षकों से 7 करोड़ 16 लाख 86,608 रुपये की रिकवरी के आदेश दिए गए हैं. इनमें से कई ऐसे फर्जी शिक्षक भी शामिल हैं, जो एसआईटी की जांच के दायरे में आए थे. वहीं जिला बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से की गई कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, 4 साल पहले जनपद में 42 शिक्षक जांच में फर्जी पाए गए थे. सभी के दस्तावेज फर्जी थे. इन्ही फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वे नौकरी कर रहे थे. इन सभी पर कार्रवाई करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने इन्हें बर्खास्त कर दिया. इनमें से 12 शिक्षकों के मामले कोर्ट में विचाराधीन है, जबकि अतीत में ऐसे फर्जी शिक्षक पकड़ में आए हैं, जो करोड़ों रुपये का वेतन ले चुके थे.