शाहजहांपुर : शाहजहांपुर लोकसभा सीट के आठ मतदान केंद्रों पर छह मई को दोबारा से वोट डाले जाएंगे. यहां 29 अप्रैल को चौथे चरण में चुनाव हुआ था, जिसमें ईवीएम में खराबी आई थी. फिलहाल जिला प्रशासन पुनर्मतदान की तैयारियों में जुटा हुआ है.
ईवीएम में आई थी खराबी
- दरअसल, 29 अप्रैल को शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में मतदान हुआ था.
- जिले में 2,424 बूथों पर मतदान हुआ था, लेकिन कई बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट में खराबी आ गई थी.
- ईवीएम और वीवीपैट में खराबी होने से मतदान प्रभावित हुआ था.
- ददरौल विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केंद्र, तिलहर विधानसभा के चार मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रभावित हुआ था.
- इसके अलावा जलालाबाद विधानसभा के एक मतदान केंद्र पर चुनाव प्रभावित हुआ था.
- इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई थी.
- रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान के आदेश दिए थे.
- छह मई को आठ मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग कराई जाएगी.
- रविवार को पोलिंग पार्टी बूथों के लिए रवाना की जाएंगी.
- जिला प्रशासन छह मई को होने वाली रिपोलिंग की तैयारियों में जुटा हुआ है.