उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिन्मयानंद केस: पीड़िता ने कहा, 'पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR, जिलाधिकारी ने दी धमकी'

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित एसएस लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल कर पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसी मामले में एक बार फिर पीड़िता ने मीडिया के सामने पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाया है.

शाहजहांपुर दुष्कर्म मामला

By

Published : Sep 9, 2019, 5:58 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ कॉलेज की छात्रा ने मीडिया के सामने शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया के सामने पीड़िता ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ शाहजहांपुर में रेप का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. पीड़िता का कहना है कि शाहजहांपुर पुलिस की ओर से केस दर्ज नहीं किया जा रहा है. साथ ही पीड़िता ने जिलाधिकारी पर उसके पिता को धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

पीड़िता ने कार्रवाई न किए जाए का लगाया आरोप.

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ की छात्रा मीडिया के सामने आई. पीड़िता का कहना है कि यूपी पुलिस स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है. बता दें कि पीड़िता ने दिल्ली के थाने मे रेप की जीरो शिकायत दर्ज कराई है, जिसे एसआईटी को ट्रांसफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव का एलान, अकेले दम पर 2022 विधानसभा चुनाव लड़ेगी सपा

पीड़िता का कहना है कि स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ यौन उत्पीड़न के सारे सबूत उसके पास मौजूद हैं, जिन्हें वह कोर्ट में पेश करेगी. उसका कहना है कि स्वामी चिन्मयानंद पिछले 1 साल से उसका यौन शोषण कर रहे हैं. स्वामी चिन्मयानंद की धमकी के बाद उसने उत्तर प्रदेश छोड़कर दिल्ली और राजस्थान में शरण ली थी. पीड़िता ने शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह पर उसके पिता को धमकाने का आरोप लगाया है. पीड़िता की मांग है कि जिलाधिकारी को तत्काल सस्पेंड किया जाए.

पीड़िता ने वीडियो वायरल कर लगाए थे आरोप
बता दें कि पीड़िता ने एक वीडियो वायरल कर स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद पीड़िता के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. इससे पहले स्वामी चिन्मयानंद की तरफ से भी अज्ञात लोगों के खिलाफ पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. एसआईटी 5 करोड़ की रंगदारी मांगने और यौन शोषण के आरोप की जांच कर रही है. पीड़िता का कहना है कि एसआईटी रेप का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details