उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दारोगा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज - दुष्कर्म का मुकदमा

दारोगा के खिलाफ महिला के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला ने शाहजहांपुर में तैनात दारोगा पर तारीख के दौरान अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने सीएम दरबार में न्याय की गुहार लगाई थी.

आरोपी दारोगा.
आरोपी दारोगा.

By

Published : Jan 15, 2021, 11:07 PM IST

शाहजहांपुरः दारोगा से दो बार दुष्कर्म का दंश झेल चुकी पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री दरबार की शरण में पहुंच गई . इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी दारोगा के खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म और अपहरण जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

दारोगा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज.

महिला के ये हैं आरोप
महिला का आरोप है कि लगभग चार माह पहले शाहजहांपुर के थाना कलान के तत्कालीन एसओ सुनील शर्मा ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उस समय दारोगा का महिला के साथ वीडियो कालिंग का एक अश्लील वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा लिखा था. दारोगा को निलम्बित भी कर दिया गया था. जांच के बाद उस मुकदमे में पुलिस ने एफआर लगा दी थी. बाद मे आरोपी दरोगा को बहाल कर उसे जलालाबाद थाने में तैनाती दी गई. पुलिस की एफआर के खिलाफ रेप पीड़िता ने कोर्ट में पैरवी शुरू कर दी थी.

8 जनवरी की है वारदात
पीड़ित महिला ने तहरीर में बताया है कि वह 8 जनवरी को महिला कोर्ट से वापस घर जा रही थी. तभी आरोपी दरोगा सुनील शर्मा ने तमंचे के बल पर महिला को अपनी गाड़ी में डाल लिया और नशीला पदार्थ देकर सुनसान जगह पर ले गया. महिला के अनुसार पहले उसने मुकदमा वापस लेने और कोर्ट में पैरवी न करने का दबाव बनाया, फिर उसके साथ दूसरी बार दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता ने दारोगा की शिकायत जिले के अधिकारियों से की. जब न्याय नही मिला तो मजबूरन महिला को योगी दरबार का दरवाजा खटखटाना पड़ा.

पीड़ित महिला बदायूं जिले की है. उप निरीक्षक पर तारीख के दौरान शारीरिक शोषण का अभियोग पंजीकृत किया गया है. इससे पूर्व भी पीड़िता उप निरीक्षक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगा चुकी है, जिसमें एफआर प्रेषित है. अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-संजय कुमार, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details