शाहजहांपुर: जिले में सदर बाजार स्थित मैरिज लॉन में रानी लक्ष्मीबाई विंग ने भगवान श्रीकृष्ण की छठी पर्व को पूरे धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में सभी डूबे नजर आये और भजनों की धुनों पर महिलाओं ने नृत्य भी किया. इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया.
हमने यहां पर लड्डू गोपाल जी का कॉम्पटीशन आयोजित किया है. आज सभी महिलाएं तैयार होकर राधा बनकर आयी हैं. जो सबसे अच्छी राधा हैं उसे ताज भी पहनाएंगे.