उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: धूमधाम से मनाई गई भगवान श्रीकृष्ण की छठी - शाहजहांपुर ताजा समाचार

यूपी के शाहजहांपुर में रानी लक्ष्मी बाई महिला विंग ने भगवान श्रीकृष्ण की छठी के पर्व को धूमधाम से मनाया. महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर नृत्य किया. साथ ही श्रीकृष्ण पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग ने श्री कृष्ण की छठी पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया

By

Published : Sep 1, 2019, 9:21 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में सदर बाजार स्थित मैरिज लॉन में रानी लक्ष्मीबाई विंग ने भगवान श्रीकृष्ण की छठी पर्व को पूरे धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में सभी डूबे नजर आये और भजनों की धुनों पर महिलाओं ने नृत्य भी किया. इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया.

रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग ने श्रीकृष्ण की छठी पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

हमने यहां पर लड्डू गोपाल जी का कॉम्पटीशन आयोजित किया है. आज सभी महिलाएं तैयार होकर राधा बनकर आयी हैं. जो सबसे अच्छी राधा हैं उसे ताज भी पहनाएंगे.

-मीरा

रानी लक्ष्मी महिला विंग आज श्रीकृष्ण की छठी का पर्व मना रहा है. हम लोग धूमधाम से नृत्य करके मना रहे हैं. इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने भी भाग लिया है और बहुत प्यारे लग रहे हैं. हमलोग इस पर्व को बहुत धूमधाम से मनाते आये हैं और आगे भी मनाते रहेंगे.
-डॉ नमिता, अध्यक्ष

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details