उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: रामलीला में दिखेगी देश की एकता, देश को पॉलिथीन मुक्त करने का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 28 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन किया जाएगा. इस वर्ष के रामलीला का लक्ष्य देश को पॉलिथीन मुक्त करना रखा गया है जिससे लोगों को संदेश मिल सके.

28 सितम्बर से शुरू होगी रामलीला.

By

Published : Sep 27, 2019, 9:21 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में ऑर्डिनेंस वस्त्र फैक्ट्री के सभी धर्मों के कलाकार कल से रामलीला का मंचन करेंगे. ओसीएफ रामलीला सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है क्योंकि इस रामलीला में रावण- ईसाई धर्म, परशुराम- मुस्लिम धर्म और ऋषि मुनि का रोल सिख धर्म के कलाकार अदा करते हैं.

कार्यक्रम की जानकारी देते महाप्रबंधक.

28 सितम्बर से शुरू होगा पॉलिथीन मुक्त रामलीला

  • जिले में ऑर्डिनेंस क्लॉथिंग फैक्ट्री के कलाकार पिछले 53 वर्षों से रामलीला का मंचन कर रहे हैं.
  • इस बार रामलीला 28 सितंबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर को संपन्न होगा.
  • रामलीला को इस बार हाईटेक बनाने के लिए अनेकों इंतजाम किए जा रहे है.
  • रामलीला में जगह-जगह सीसी टीवी कैमरा और सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: गन्ना शोध संस्थान में आयोजित हुआ इंडो नेपाल वर्कशॉप

  • ओसीएफ रामलीला छावनी परिषद के क्षेत्र में लगाई जाती है.
  • इस वर्ष इसका लक्ष्य देश को पॉलिथीन मुक्त करना है, रखा गया है.
  • सबसे खास बात यह है कि यहां सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिलती है.
  • इस रामलीला में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, सभी धर्मों के कलाकार रामलीला के पात्रों की भूमिका में नजर आते हैं.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details