उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: निरस्त हुई CAA के विरोध में रैली, इलाके में पुलिस बल तैनात - caa के विरोध में रैली

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में CAA को लेकर एक रैली का आयोजन होना था, लेकिन किसी कारण से यह रैली नहीं हुई. प्रशासन लोगों से इस कानून को समझने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहा है.

etv bharat
शाहजहांपुर में caa के विरोध में होने वाली रैली हुई निरस्त.

By

Published : Dec 19, 2019, 6:18 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बुधवार को शाहजहांपुर में एक रैली का ऐलान किया गया था. इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए थे. किसी कारण से बाद में ये रैली निरस्त कर दी गई. वहीं अफवाहों की वजह से शहर में तनाव की स्थिति बनी रही.

शाहजहांपुर में caa के विरोध में होने वाली रैली हुई निरस्त.

प्रशासन ने किया ये दावा

  • मुस्लिम समुदाय ने CAA के विरोध में बुधवार को एक रैली का ऐलान किया था.
  • जिले के सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईदगाह पहुंचने के लिए कहा गया था.
  • देर शाम तक पुलिस और प्रशासन ने समुदाय के नेताओं से मिलकर बातचीत की.
  • किसी कारण से बाद में रैली के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया.
  • बावजूद इसके इलाके में अफवाहें फैल रही हैं, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात है.
  • जिला प्रशासन का दावा है इलाके में शांतिपूर्ण माहौल है.

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से दूर रहें. साथ ही विरोध प्रदर्शन करने वाले पहले नागरिकता संशोधन कानून को सही ढंग से जान लें और पढ़ लें. यह भारत के किसी नागरिक के खिलाफ नहीं है, बल्कि विदेशी नागरिकों को नागरिकता देने वाला कानून है.
- इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी

यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने कहा, 'देश का माहौल खराब, प्रसपा का उपवास दिवस'

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details