शाहजहांपुर: रेलवे स्टेशन पर स्लीपर बदलने का काम शनिवार से शुरू हो रहा है. इस वजह से शाहजहांपुर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों का मार्ग बाधित रहेगा. रोजा जंक्शन से लेकर कहेलिया तक स्लीपर बदले जाने हैं, जिसके चलते ट्रैक बाधित रहेगा.
22 से 24 अगस्त तक शाहजहांपुर में रेल मार्ग रहेगा बाधित - उत्तर रेलवे
उत्तर रेलवे ने शनिवार को एक प्रेस रिलीज जारी की है. इसके मुताबिक 22, 23 व 24 अगस्त को रेलवे शाहजहांपुर के रोजा और कहेलिया स्टेशन के बीच स्लीपर बदले जाएंगे. इस वजह से 3 दिन तक यातायात बाधित रहेगा.
दरअसल 22, 23 और 24 अगस्त को रेल से यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है. उत्तर रेलवे के सहायक मंडल अभियंता ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि शाहजहांपुर में समपार संख्या 311/C रोजा और कहेलिया रेलवे स्टेशन के बीच स्लीपर बदले जाएंगे, इसीलिए 22, 23 और 24 अगस्त को यातायात बाधित रहेगा, लेकिन वैकल्पिक मार्ग पर यातायात को चालू रखा जाएगा.
ट्रैक पर इन 3 दिनों तक लगातार काम जारी रहेगा, जिसके चलते शाहजहांपुर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी. ट्रैक को लॉक किया जाएगा. बाद में वैकल्पिक मार्ग से इन ट्रेनों को गुजारा जाएगा.