उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: जिला प्रशासन ने जेल में मारा छापा, कई खामियां मिलीं - शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने जिला जेल में छापा मारा

उत्तर प्रदेश के जिला कारागार शाहजहांपुर में जिला प्रशासन ने छापेमारी की. छापेमारी में जेल के अंदर काफी खामियां पाई गई. खामियां मिलने पर शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है.

etv bharat
शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने जिला जेल में छापा मारा

By

Published : Feb 20, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने जेल में छापेमारी की. छापेमारी में जेल के अंदर गंभीर खामियां मिलने पर जेल के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है. जेल के अस्पताल में कैदी मौज करते पकड़े गए. जेल प्रशासन की मिलीभगत से कैदी बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल के बिस्तर पर लेटे मिले.

शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने जिला जेल में छापा मारा

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल में की छापेमारी

  • जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासन के कई अफसरों ने पुलिस बल के साथ जेल में अचानक छापेमारी की.
  • छापेमारी के दौरान जिला प्रशासन को जेल में बने अस्पताल के बिस्तर पर कैदी आराम फरमाते मिले.
  • जिलाधिकारी ने कैदियों का मेडिकल कराया तो ज्यादातर कैदी स्वस्थ मिले जिन्हें बैरक में भिजवा दिया गया.
  • इसके अलावा जेल के अंदर क्षमता से ज्यादा मुलाकाती मिले.
  • इसको लेकर जिला प्रशासन ने जेल प्रशासन पर कड़ी नाराजगी जाहिर की.
  • इतना ही नहीं कैदियों को दिये जाने वाले खाने में सूखी रोटियां भी जिला प्रशासन को मिली है.

जेल में खामियां मिलने के बाद जिला प्रशासन ने जेल प्रशासन से कड़ी नाराजगी जाहिर की और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. फिलहाल जिला प्रशासन जेल में खामियां मिलने के बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेज रहा है जिसमें जेल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details