शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद शुक्रवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने यूपी में होने वाले निकाय चुनाव को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी और जनता विपक्ष को जवाब देगी. मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि निकाय चुनाव में भी विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा. साथ ही कहा कि निकाय चुनाव में भी बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी.
पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि यूपी नए कायाकल्प के साथ उभरेगा. जितिन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 6 सालों में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में समानांतर परिवर्तन आया है. यूपी में 30 लाख करोड़ का निवेश अब तक का ऐतिहासिक निवेश है. देश विदेश के लोग यूपी में निवेश के लिए उत्सुक हैं. पिछली सरकारों पर तंज करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद कहा कि पहले यूपी चीनी उद्योग के लिए पहचाना जाता था, लेकिन अब हर सेक्टर में निवेश हो रहा है. ये उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा परिवर्तन है.