लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद शाहजहांपुरःउत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद सोमवार को अपने गृह जनपद शाहजहांपुर पहुंचे. उन्होंने इन्वेस्टर समिट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए निवेशकों में उत्साह है. साढ़े 5 साल में प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज रहा है और लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं, विपक्षियों को सवालों के घेरे में लेते हुए कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा कि विपक्षियों की सोच नाकामी वाली रही है, इसीलिए वह यह नहीं कर पाए हैं.
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश सरकार पर बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जो
परिवर्तन हुआ है, जनता सब देख रही है. इसलिए प्रदेश में दोबारा से भाजपा पूर्ण बहुमत सरकार आई है. पीएम और सीएम के नेतृत्व बदलाव हो रहा है, यही विपक्षियों को खल रहा है.
जितिन प्रसाद का कहना है कि इन्वेस्टर समिट को लेकर गुजरात दौरा किया. वहां दवाओं की कंपनी को भारी रुची है. तमाम प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी और हॉस्पिटल वाले लोग यूपी में आना चाहते हैं. जितिन प्रसाद जहां-जहां टीमे निवेशकों के पास गई, उनका उत्तर प्रदेश में निवेश करने के प्रति उतसाह दिखा. साढ़े पांच साल में प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज रहा है, लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
जितिन प्रसाद ने कहा कि डिफेन कॉरीडोर और नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश आकर्षण का केंद्र बन गया है. आज दुनिया भर का निवेशक उत्तर प्रदेश को आज उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है. यहां अभी तक फैक्ट्री और इंडस्ट्रीज नहीं होती थी, वो अब देखने को मिलेगी. कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने पूर्व की सरकारों को गिरते हुए कहा कि विपक्षियों की सोच नाकामी वाली रही इसीलिए वह यह नहीं कर पाए.
पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy : स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया किनारा, बोले..