उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: सुनील बंसल ने सीएए के समर्थन में निकाली जन जागरूकता रैली

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सीएए के समर्थन में जन जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहे. उन्होंने लोगों को सीएए के बारे में बताया और इसके समर्थन के लिए मिस्ड कॉल करने की अपील भी की.

etv bharat
सीएए के समर्थन में निकाली जन जागरुकता रैली.

By

Published : Feb 6, 2020, 10:49 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में लोगों को जागरूक करने के लिए बीजेपी ने प्रदेश भर में अपना अभियान तेज कर दिया है. सीएएए के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील बंसल शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उन्हें सीएएए के बारे में बताया और सीएएए के समर्थन में लोगों से मिस्ड कॉल करने की अपील की.

सीएए के समर्थन में निकाली जन जागरुकता रैली.

प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल देर शाम शाहजहांपुर पहुंचे. उनके साथ ब्रज क्षेत्र के संगठन मंत्री भवानी सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी भी यहां पहुंचे. प्रदेश के संगठन मंत्री ने यहां पदयात्रा करके लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताया. यहां उन्होंने बाजार के एक-एक दुकानदार से सीएएए को लेकर बात की. सुरेश बंसल ने शहर के मुख्य मार्गों पर पदयात्रा करके लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताया.

इसे भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले राजनाथ सिंह, कहा- भारत में निवेश की तमाम संभावनाएं

भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि किसी भी विवाद का उपाय संवाद है, इसलिए इसी उपाय को लेकर प्रदेश भर के बीजेपी नेता शहर-शहर जाकर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को बता रहे हैं. इतना ही नहीं बीजेपी नेता सीएए के समर्थन में मिस्ड कॉल करने की भी अपील कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details