उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 30, 2019, 3:03 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ETV Bharat / state

सहारनपुर: मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिल्ली के इअरफोन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीटकर हत्या हुई थी. इसको लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन.

सहारनपुर: दौलत निवासी इस्लाम का 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद कारी ओवैस दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास लगने वाली पटरी पर इअरफोन देख रहा था. तभी इअरफोन लेने के दौरान किसी बात को लेकर युवक के साथ मारपीट शुरू हो गई.

मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें-सहारनपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े ठग, एटीएम बदलकर खाते से पार कर लेते थे रकम

युवक की पीट-पीटकर हत्या-

  • मोहम्मद कारी ओवैस दिल्ली में रहकर पढ़ रहा था.
  • इअरफोन के लेकर चार युवकों की मोहम्मद कारी ओवैस से साथ मारपीट हो गई.
  • युवक कारी ओवैस को लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए.
  • सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मोहम्मद कारी ओवैस को अरुणा आरिफ अली हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
  • डॉक्टरों ने कारी ओवैस को मृत घोषित कर दिया.
  • पुलिस ने मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की.
  • घटना को लेकर सहारनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया.
  • सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यकर्ताओं ने सरकार को ऐसी मॉब लिंचिंग की घटना का जिम्मेदार बताया.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details