उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फांसी की सजा काट रहे कैदी ने प्रथम श्रेणी में पास की हाई स्कूल की परीक्षा

शाहजहांपुर जेल में बंद फांसी की सजा पाए एक कैदी ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. एडीजी जेल ने ट्वीट करके कैदी को बधाई दी है.

फांसी की सजा काट रहा कैदी
फांसी की सजा काट रहा कैदी

By

Published : Jun 20, 2022, 7:18 PM IST

शाहजहांपुर :जिले में फांसी की सजायाफ्ता कैदी ने यूपी बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा को फर्स्ट डिवीजन में पास की है. एडीजी जेल ने ट्वीट करके प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास करने वाले कैदी को बधाई दी है. जेल में बंद कैदी मनोज को हत्या के एक मामले में फांसी की सजा सुनाई गई थी.

हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने वाला कैदी अब आगे की पढ़ाई करना चाहता है. कैदी की पढ़ाई जारी रखने के लिए जेल प्रशासन ने हर संभव मदद करने का वादा किया है. बता दैं कि कलान थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज पर एक बच्ची की हत्या का आरोप था. आरोप सिद्ध होने के बाद कोर्ट ने मनोज को फांसी की सजा सुनाई है. फांसी की सजा होने के बाद कैदी ने जेल प्रशासन से पढ़ाई करने की मंशा जाहिर की थी. जिसके बाद कैदी ने उत्तर प्रदेश बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की है.

ट्वीट का स्क्रीन शॉट

जेल सुपरिटेंडेंट डॉ. बीडी पांडे ने बताया कि मृत्युदंड की सजा से दंडित बंदी मनोज पुत्र श्रीपाल निवासी जल्लापुर थाना कलान जिला शाहजहांपुर जेल में बंद है. मनोज ने यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में 64.33% अंक प्राप्त करके प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है. बंदी मनोज को 3 फरवरी 2015 को धारा 302 IPC तथा 25/ 27 शस्त्र अधिनियम के वादों के अंतर्गत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर के आदेशानुसार जिला कारागार शाहजहांपुर में निरुद्ध किया गया था.

जेल सुपरिटेंडेंट डॉ. बीडी पांडे

बंदी मनोज को 24/11/2021 को अपर सत्र न्यायाधीश /फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या-1, शाहजहांपुर ने मृत्युदंड की सजा सुनाई थी. मनोज विगत 7 वर्षो से जेल में निरुद्ध होने के कारण जेल में ही अपनी पढ़ाई-लिखाई कर रहा था. बंदी ने जेल से ही कक्षा 8 की परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2019-20 में 73% अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी.

इसे पढ़ें- साइबर सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा का अभिन्न अंग, सरकार इसे मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध : शाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details