उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंदियों से मिलने के लिए जेल के बाहर दिया धरना - शाहजहांपुर जेल में हंगामा

शाहजहांपुर में जेल में बंद कैदियों को उनके परिजनों से मिलने से रोकने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजनों ने कहा कि हम लोग दूर-दराज से अपने करीबियों से मिलने आए हैं, लेकिन जेल प्रशासन हमें इनसे मिलने नहीं दे रहा है.

जेल के बाहर धरना
जेल के बाहर धरना

By

Published : Jan 1, 2021, 7:08 PM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की जेल में बंदियों के परिजनों ने बंदियों से न मिलने देने पर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने जेल के बाहर रोड पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान जेल के बाहर रोड पर जाम लग गया, जिसके चलते वाहन काफी देर तक फंसे रहे. काफी देर हंगामे के बाद जेल प्रशासन ने बंदियों से फोन पर बात करवा कर नाराज परिजनों को समझाया.

बंदियों से मिलने से रोका

कोविड-19 की गाइडलाइन जारी होने के कारण जिला जेल में बंदियों से मिलना-जुलना बंद है. शुक्रवार को जिला कारागार के बाहर जेल में बंद कैदियों के कई परिजन उनसे मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने जेल में अपने बंदियों से मिलने की बात जेल प्रशासन से की, लेकिन जेल प्रशासन ने उनको कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन करने की बात कहते हुए बंदियों से मिलने से मना कर दिया. साथ ही लाए हुए सामान को बंदियों तक पहुंचाने से भी साफ इंकार कर दिया. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने जेल के बाहर जमकर हंगामा काटा और जेल के बाहर बैठ गए. यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा. इस दौरान जेल के बाहर अफरा-तफरी मची रही और जेल के बाहर जाम लग गया. इसके चलते काफी देर तक वाहन फंसे रहे. जेल प्रशासन ने गुस्साए परिजनों को बंदियों से फोन पर बात करवाई. साथ ही लाए हुए सामान को बंदियों तक पहुंचाया गया.

फोन पर करवाई बात

बंदियों के परिजनों का कहना है कि हम सभी लोग कई जिलों से आए हैं. जेल प्रशासन हमें हमारे परिवार के लोगों से मिलने नहीं दे रहे हैं. इसी के चलते हम लोगों ने बंधुओं से मिलने की मांग की है, जिसके चलते काफी देर बाद जेल प्रशासन ने बंदियों से फोन पर बात करवाई है. साथ ही हमारा लाया हुआ सामान भी जेल में भिजवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details