उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर जेल में बंद कैदी की मौत ,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

शाहजहांपुर जेल में एक कैदी की तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई. परिजन जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

शाहजहांपुर
शाहजहांपुर

By

Published : Sep 29, 2022, 8:46 PM IST

शाहजहांपुर:जनपद जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कैदी वर्ष 2020 में नाबालिग से रेप के आरोप में जेल में बंद था. वहीं, कैदी के परिवार वाले कैदी की हत्या का आरोप जेल प्रशासन पर लगा रहे हैं. फिलहाल जेल में बंद कैदी की मौत के मामले से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रौसर कोठी गांव का रहने वाला राजेश वर्ष 2020 से नाबालिग से रेप के आरोप में जेल में बंद था. मृतक कैदी के परिवार वालों का आरोप है कि शिकायतकर्ता पक्ष जेल प्रशासन से मिला हुआ है. जेल प्रशासन ने राजेश की हत्या की है. वहीं, जेल प्रशासन की मानें तो बंदी राजेश की देर रात 2 बजे आचानक तबियत खराब हो गई थी.

इसके बाद बंदी को जेल प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज इलाज के लिये भेजा. जहां डॉक्टरों ने बंदी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कैदी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. वहीं, परिजनों ने जेल प्रशासन को घेरे में ले रखा है.

यह भी पढे़ं:कारागार में बंदी की मौत, जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप

यह भी पढे़ं:बुलंदशहर: सामूहिक दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपी की जेल में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details