उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर जेल में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटा जेल प्रशासन - कैदी हरपाल सिंह यादव ने की आत्महत्या

यूपी के शाहजहांपुर जेल में एक कैदी ने आत्यहत्या कर ली. कैदी 3 जून 2012 से जेल में बंद था. बताया जा रहा है कैदी ने अपनी लुंगी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

etv bharat
जेल में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Mar 2, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिला जेल में बंद एक कैदी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कैदी हरपाल सिंह यादव 2012 से हत्या के आरोप में जेल में बंद था. फिलहाल कैदी की आत्महत्या के मामले से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

जेल में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.

बताया जा रहा है कि थाना मिर्जापुर के पिडरा गांव का रहने वाला हरपाल सिंह यादव 3 जून 2012 से जेल में बंद था. उस पर धारा 307, 302 और आर्म्स एक्ट के तहत निरुद्ध किया गया था. जिला जेल प्रशासन की मानें तो सुबह की परेड के बाद कैदी बैरक में अंदर चला गया और उसने अपनी लुंगी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जैसी ही कैदी के आत्महत्या की सूचना जेल प्रशासन को हुई. जेल प्रशासन कैदी को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें:दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार

जिस बंदी की मौत हुई है उसका नाम हरपाल यादव है. कैदी जिला शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर का का निवासी है. कैदी 3 जून 2012 से कारागार में बंद है. इसके ऊपर तीन केस दर्ज थे. जेल प्रशासन परेड देख रहा था, जिसमें कैदियों का हालचाल पूछा जाता है. यह कैदी परेड में भी मौजूद था. वहीं जब परेड खत्म हुई, तभी सूचना आई कि कैदी ने बैरक में आत्महत्या कर ली है.
राकेश कुमार, जेल अधीक्षक

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details