शाहजहांपुर: जिला जेल में बंद एक कैदी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कैदी हरपाल सिंह यादव 2012 से हत्या के आरोप में जेल में बंद था. फिलहाल कैदी की आत्महत्या के मामले से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
बताया जा रहा है कि थाना मिर्जापुर के पिडरा गांव का रहने वाला हरपाल सिंह यादव 3 जून 2012 से जेल में बंद था. उस पर धारा 307, 302 और आर्म्स एक्ट के तहत निरुद्ध किया गया था. जिला जेल प्रशासन की मानें तो सुबह की परेड के बाद कैदी बैरक में अंदर चला गया और उसने अपनी लुंगी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जैसी ही कैदी के आत्महत्या की सूचना जेल प्रशासन को हुई. जेल प्रशासन कैदी को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.