शाहजहांपुर:कोरोना महामारी के लगभग 2 साल बाद अब जिंदगी थोड़ी सामान्य होने लगी है. कोरोना की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद पड़े थे. अब इसे फिर से खोला जा रहा है. आज से कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालय खुल रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का कार्य हर दिन हो. पठन-पाठन के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जाए.
बच्चों को फूल देकर स्कूल आने के लिए शिक्षक करेंगे प्रोत्साहित
उत्तर प्रदेश में आज से प्राइमरी स्कूल खुलने के साथ ही शाहजहांपुर जिले में भी स्कूल खुल जाएंगे. बच्चों को स्कूल में प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षक फूल और उपहार देकर स्वागत करेंगे. जिले में आज 1,825 प्राथमिक विद्यालय और 1019 निजी प्राथमिक विद्यालय खुल जाएंगे. लंबे इंतजार के बाद आज से प्राथमिक विद्यालयों में भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी. शासन ने कोविड-19 का पालन कराते हुए कक्षाओं का संचालन कराने के आदेश दिए गए हैं.
कोरोना वायरस के चलते काफी लंबे समय से प्राथमिक विद्यालय बंद चल रहे थे. शासन के आदेश के बाद आज से प्राथमिक विद्यालय खोले जा रहे हैं. जिले में 1,825 परिषदीय प्राथमिक विद्यालय हैं और 1019 निजी प्राथमिक विद्यालय हैं. जिनमें आज से कोविड-19 का पालन करते हुए बच्चों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि जब बच्चे स्कूल आए. तब उन्हें फूल और उपहार देकर प्रोत्साहित करें. उनका उत्साहवर्धन करें. साथ ही मिड डे मील गुणवत्तापूर्ण और स्वादिष्ट बनवा कर बच्चों को प्यार से खिलाया जाए जिससे बच्चे स्कूल आने से दिल न चुराए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है. टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश, देश में शीर्ष पायदान पर है. प्रदेश में अब तक 7 करोड़ 23 लाख 18 हजार 979 टेस्ट हो चुके हैं. इसी प्रकार, 30 अगस्त तक 7 करोड़ 15 लाख 60 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. 6 करोड़ से अधिक प्रदेशवासियों ने टीके की कम से कम एक डोज जरूर ले ली है. लगातार कोशिशों से उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है. संक्रमण दर न्यूनतम स्थिति में है. ताजा स्थिति के मुताबिक प्रदेश के 23 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं. विगत 24 घंटों में हुई 01 लाख 73 हजार 419 सैंपल की टेस्टिंग में 65 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया है. इन सभी आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश में आज से प्राइमरी स्कूल खोले जा रहे हैं.
कोविड प्रोटोकॉल के तहत खुले स्कूल
प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद आज बुधवार से कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी स्कूल खोल दिए गए हैं. वहीं बात करें प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की उपस्थिति को लेकर तो अभिभावक कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर अभी भी डरे हुए हैं. जिसके चलते पहले दिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम देखने को मिली है.
प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद आज बुधवार से प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं. स्कूल की शिफ्ट सुबह 8:00 बजे से निर्धारित की गई. जिसके हिसाब से अधिकतर बच्चे 7:30 बजे से ही आना शुरू हो गए .बच्चों को स्कूलों में कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार प्रवेश दिया गया. स्कूल के गेट पर ही हैंड सैनिटाइज करवाया गया. मुंह पर मास्क लगाकर बच्चों ने शारीरिक दूरी के साथ स्कूलों में प्रवेश किया. कोरोना संक्रमण को रोकने के इंतजाम के बीच स्कूल खुलने वालों स्कूलों में उन्हीं विद्यार्थियों को बैठाया गया जिनके अभिभावक सहमति पत्र लेकर आए.
इसी को लेकर राजधानी के बख्शी का तालाब स्थित प्राथमिक विद्यालय भिखापुरवा की हेड मास्टर सरोज कुमारी ने बताया कि कई महीने बाद आज प्राइमरी खुले हैं. स्कूलों को खुलने के बाद बच्चों के अभिभावक काफी खुश दिखाई दिए, लेकिन कई अभिभावक कोरोना संक्रमण को लेकर काफी डरे हुए हैं. जिसके चलते कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को न भेजने का निश्चय किया. सरोज कुमार ने बताया कि पहले दिन बच्चों की अगर उपस्थिति की बात की जाए तो 21 बच्चों में 14 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.