शाहजहांपुर: चौथे चरण के लिए मंगलवार से शुरू होने वाले नामांकन के लिए जिले में भी सभी तैयारियां पूर्ण पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के लिए यहां सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी साथ ही भारी पुलिस बल भी तैनात रहेगा. किसी भी बाहरी व्यक्ति को कलेक्ट्रेट में आने की इजाजत नही है.
लोकसभा चुनाव 2019: शाहजहांपुर में चौथे चरण के नामांकन के लिए तैयारी पूरी - सीसीटीवी
शाहजहांपुर में चौथे चरण के नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए यहां सीसीटीवी कैमरा लगाए है और कलेक्ट्रेट को चारों तरफ से सील कर दिया है.
जिले में मंगलवार से यहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी है जिसके तहत जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट को चारों तरफ से सील कर दिया है. वेरी कैटिंग के जरिए सभी रास्तों को कवर कर लिया गया है. नामांकन के दौरान केवल पांच लोग ही प्रत्याशी के साथ अंदर प्रवेश कर सकेंगे.
नामांकन प्रक्रिया पर निगरानी के लिए अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. किसी भी बाहरी व्यक्ति को आरओ कक्ष या उसके आसपास जाने की इजाजत नहीं है. सुरक्षा के लिहाज से कलेक्ट्रेट के गेट से लेकर आरओ कक्ष तक भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.