शाहजहांपुर: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया गुरुवार को शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह नागरिकता संशोधन कानून का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आने वाले वक्त में बाजुओं में ताकत होगी तो पाकिस्तान और अरबिस्तान भी भारत के नक्शे में होगा.
प्रवीण तोगड़िया जिले में एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि वह देश में रामराज्य लाने निकले हैं. यह भी कहा कि राम मंदिर का निर्माण तो शुरू हो गया है, लेकिन देश में महंगाई बेरोजगारी गरीबी के लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है. सरकार की आर्थिक नीति सिर्फ कॉरपोरेट के चंद लोगों के लिए ही है, लेकिन वह रामराज्य के लिए देश के कोने-कोने में जाएंगे.