उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया, कहा- सरकार के पास महंगाई और बेरोजगारी के लिए कोई नीति नहीं - international hindu council

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में प्रवीण तोगड़िया एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि वह देश में रामराज्य लाने निकले हैं. यह भी कहा कि राम मंदिर का निर्माण तो शुरू हो गया है, लेकिन देश में महंगाई-बेरोजगारी-गरीबी के लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है.

etv bharat
प्रवीण तोगड़िया.

By

Published : Jan 3, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया गुरुवार को शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह नागरिकता संशोधन कानून का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आने वाले वक्त में बाजुओं में ताकत होगी तो पाकिस्तान और अरबिस्तान भी भारत के नक्शे में होगा.

शाहजहांपुर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया.

प्रवीण तोगड़िया जिले में एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि वह देश में रामराज्य लाने निकले हैं. यह भी कहा कि राम मंदिर का निर्माण तो शुरू हो गया है, लेकिन देश में महंगाई बेरोजगारी गरीबी के लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है. सरकार की आर्थिक नीति सिर्फ कॉरपोरेट के चंद लोगों के लिए ही है, लेकिन वह रामराज्य के लिए देश के कोने-कोने में जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- पूर्वांचल के साथ पश्चिमी यूपी के कई जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर हाल ही में हुई देश में हिंसा पर उन्होंने कहा कि सरकार को देश विरोधियों के खिलाफ सरकार को कड़ाई से निपटना चाहिए. महाराष्ट्र में शिवसेना के कांग्रेस के साथ सरकार बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा की भाजपा ने पाकिस्तान की वकालत करने वाली महबूबा मुफ्ती मोहम्मद सईद के साथ सरकार बनाई.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details