शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए तोगड़िया ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश के हिंदुओं की मदद करने के बजाय अफगानिस्तान के तालिबानियों की मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि ये वही तालिबान है, जिसने पानीपत के युद्ध में हजारों हिंदुओं का नरसंहार किया था.
वहीं, शाहजहांपुर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया का जिले के अलग-अलग जगहों पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. उनका कहना है कि वे देश के हिंदुओं को जगाने के लिए एक खास अभियान पर निकले हैं. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर को लेकर राजनेताओं पर सीधा निशाना साधा.