उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने मोदी सरकार पर साधा निशाना - अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए तोगड़िया ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश के हिंदुओं की मदद करने के बजाय अफगानिस्तान के तालिबानियों की मदद कर रही है.

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया

By

Published : Dec 25, 2021, 10:42 AM IST

शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए तोगड़िया ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश के हिंदुओं की मदद करने के बजाय अफगानिस्तान के तालिबानियों की मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि ये वही तालिबान है, जिसने पानीपत के युद्ध में हजारों हिंदुओं का नरसंहार किया था.

वहीं, शाहजहांपुर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया का जिले के अलग-अलग जगहों पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. उनका कहना है कि वे देश के हिंदुओं को जगाने के लिए एक खास अभियान पर निकले हैं. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर को लेकर राजनेताओं पर सीधा निशाना साधा.

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया

इसे भी पढ़ें - 25 दिसंबर : कभी न भूलने वाले शख्सियत थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एक नजर

उन्होंने कहा कि राम मंदिर देश के हिंदुओं का है. राम मंदिर के लिए सैकड़ों हिंदुओं ने अपनी जान गवाई है. ऐसे में कोई राजनेता अपने राजनीतिक लाभ के लिए श्रेय लेने की कोशिश न करें. उन्होंने यह भी कहा कि देश के हिंदुओं को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर नहीं, बल्कि काशी विश्वनाथ मंदिर चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details