शाहजहांपुरःपश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर अपराधी आदित्य राणा 24 अगस्त को शाहजहांपुर में ढाबे के पास से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. पुलिस ने आदित्य राणा पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है, जिसको लेकर पूरे जिले में आदित्य राणा के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं. गैरतलब है कि इस मामले में पुलिस अभिरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था, लेकिन काफी समय बीते जाने के बाद भी पुलिस आदित्य राणा को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
पुलिस कस्टडी से फरार आदित्य राणा के चस्पा किए जा रहे पोस्टर, ढाई लाख का इनाम घोषित
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर अपराधी आदित्य राणा 24 अगस्त को शाहजहांपुर में ढाबे के पास से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. पुलिस ने आदित्य राणा पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
एसपी एस आनंद ने बताया कि शातिर अभियुक्त आदित्य राणा पर 29 मुकदमे दर्ज हैं. वह 24 अगस्त को बिजनौर से पेशी से वापस लखनऊ जा रहा था, तभी रास्ते में रेड चिल्ली ढाबे पर खाना खाते वक्त पुलिस को चकमा देकर अपराधी आदित्य राणा पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. पुलिस की कई टीमें और एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी हुई हैं. डीजीपी की तरफ से ढाई लाख का इनाम उस पर घोषित किया गया है. एसपी का कहना है कि शाहजहांपुर और बिजनौर दोनों जिलों की पुलिस अभियुक्त आदित्य राणा की गिरफ्तारी में लगी हुई है. पुलिस जल्द ही आदित्य राणा को गिरफ्तार कर लेगी.
पढ़ेंः पुलिस कस्टडी से फरार बदमाश आदित्य राणा पर ढाई लाख का इनाम घोषित