शाहजहांपुर: जिले में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में शांति जुलूस निकाला. आरएसएस कार्यकर्ता निगोही थाने के पास इकट्ठा हुए. कार्यकर्ताओं के हाथ में सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के समर्थन में तख्तियां भी थीं.
कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में निकाला जुलूस. - जिले के निगोही थाने का मामला
- आरएसएस कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में जुलूस निकाला.
- इस मौके पर आरएएस कार्यकर्ताओं के हाथ में सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के समर्थन में तख्तियां भी थीं.
पढ़ें:CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर डीएम सख्त, धरना प्रदर्शन पर लगाई रोक
वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आरएसएस कार्यकर्ता सुमित सक्सेना ने कहा कि हम लोगों ने नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन के शांति जुलूस निकाला है. इसके साथ ही कहा कि अगर कोई देश को तोड़ने की कोशिश कर रहा है तो देश के नागरिकों का कर्तव्य है कि उसको पहचाने और देश की अखण्डता को बनाए रखें.