शाहजहांपुरः किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आईं फायर ब्रांड किसान नेता पूनम पांडेय शनिवार को शाहजहांपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने की मांग की. पूनम पांडेय ने कहा ये कानून बड़े उद्योगपतियों के लिए बनाए गए हैं.
पूनम पांडेय ने किसान महापंचायत को किया संबोधित
शाहजहांपुर के बंडा ब्लाक मंडी में किसान नेता पूनम पांडेय ने शनिवार को किसान महापंचायत को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापसी तक किसानों को लड़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी नहीं, बल्कि कृषि कानून के खिलाफ हैं.
बंडा ब्लाक मंडी में महापंचायत
पूनम पांडेय ने शनिवार को शाहजहांपुर में एक विशाल महापंचायत को संबोधित किया. इस महापंचायत में सैकड़ों किसान शामिल हुए. पूनम पांडेय का बंडा ब्लाक मंडी के पास बने मैदान में किसानों ने जोरदार स्वागत किया. पूनम पांडेय को देखने और सुनने के लिए भारी भीड़ पहुंची.
बीजेपी नहीं, कानून विरोधी
किसान नेता पूनम पांडेय दिल्ली बॉर्डर में किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आईं थी, जिसके बाद उन्हें किसानों की फायरब्रांड नेता कहा जाने लगा. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार को तत्काल कृषि कानून को वापस लेना चाहिए. यह कानून किसान विरोधी है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह बीजेपी के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि वह कृषि कानून के खिलाफ हैं. उन्होंने किसानों से कृषि कानून को वापस लेने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने को भी कहा है.