शाहजहांपुर : यूपी पुलिस के कई कारनामे विभाग के लिए शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं. शाहजहांपुर के विक्रमपुर चकोरा गांव में सोमवार देर रात चार सिपाहियों ने नशे में धुत होकर हंगामा (Policemen creating ruckus in Shahjahanpur) किया. इन सिपाहियों ने गांव में इतना हंगामा काटा कि लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने सिपाहियों को बंधक बना लिया. बंधक बनाए जाने के बाद सिपाही एक बच्चे की मौत के मामले में जांच करने की दलील देने लगे. ग्रामीणों की शिकायत पर सिपाहियों की यह करतूत एसपी तक पहुंची. एसपी ने एक सिपाही को सस्पेंड करते हुए तीन अन्य सिपाहियों को लाइन हाजिर किया है.
निगोही थाना क्षेत्र के विक्रमपुर चकोरा गांव में 3 दिन पहले एक बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चे के परिवारवालों ने पिटाई से मौत का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में गांव के ही 4 लोगों को नामजद किया गया था. सोमवार देर रात 4 पुलिसकर्मी शराब पीकर मारे गए बच्चे के घर में दाखिल हो गए. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि मारपीट के आरोपियों की सांठगांठ के बाद 4 पुलिसकर्मी सोमवार देर रात लगभग 3:00 बजे गांव पहुंचे और जांच के नाम पर उन्हें धमकाना करना शुरू कर दिया.