शाहजहांपुर:जिले में एक गर्भवती महिला खून की कमी की वजह से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थीं. सोशल मीडिया से मिले जानकारी पर लोधीपुर चौकी इंचार्ज ने खून देकर महिला की जान बचाई.
शाहजहांपुर में पुलिस ने गर्भवती महिला को खून देकर जान बचाई - policeman donated blood
शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने एक गर्भवती महिला को रक्तदान कर मानवता की मिसाल कायम की है. बता दें कि पुलिस को ब्लड डोनेट करने की जानकारी सोशल मीडिया से मिली थी.
![शाहजहांपुर में पुलिस ने गर्भवती महिला को खून देकर जान बचाई शाहजहांपुर पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:28-up-sjp-02-blooddonate-pkg-up10021-27052020162816-2705f-1590577096-734.jpg)
etv bharat
पुलिस ने महिला की मदद की
जिले के रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र निवासी दीपशिखा सैनी जिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थीं. अचानक ब्लड की आवश्यकता पड़ी तो दीपशिखा के भाई एडवोकेट अतुल सहाय ने पुलिस अधीक्षक के ट्विटर पर मैसेज किया. एसपी ने सभी थानों में स्वेच्छा से ब्लड देने वालों के लिए को सूचित किया. तभी लोधीपुर चौकी इंचार्ज अनीत कुमार ने ब्लड देकर महिला की जान बचाई.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST