शाहजहांपुर:जिले में पुलिस ने अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है, जो पंजाब से बिहार के लिए ले जाई जा रही थी. पुलिस ने 369 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपये की बताई जा रही है. खास बात ये है कि डीसीएम ट्रक में शराब की पेटियां दवाइयों के बीच छिपाकर रखी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
दरअसल, थाना कलान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके चलते पुलिस डीसीएम HR-68B 4815 को बदायूं रोड पर बारा कला के पास रोक कर तलाशी की. इस दौरान अंग्रेजी शराब ब्रांड की कई पेटियां पुलिस ने डीसीएम से बरामद की. पुलिस को अंगेजी शराब की 369 पेटियां बरामद हुई हैं, जो पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी. बरामद शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपये की बताई जा रही है.