उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: ठेकेदार हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 5 गिरफ्तार - ठेकेदार हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने 2 दिसम्बर को हुई हत्या का खुलासा किया है. जनपद में 2 दिसंबर को ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

etv bharat
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Dec 15, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जनपद में पुलिस ने 2 दिसंबर को हुई ठेकेदार की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है, जिसकी साजिश विदेश में रची गई थी. पुलिस ने ठेकेदार की हत्या करने वाले मेरठ के 2 शार्प शूटर, मास्टरमाइंड की मां सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में फरार चल रहे चार लोगों पर पुलिस ने 25,000 का इनाम घोषित किया है. पुलिस अब मास्टरमाइंड हत्यारोपी को विदेश से लाने की तैयारी कर रही है.

हत्याकांड का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक.

ठेकेदार की हत्या का खुलासा

  • 2 दिसंबर 2019 को राजकीय ठेकेदार राकेश यादव की ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी.
  • पुलिस ने ठेकेदार राकेश यादव की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है.
  • पुलिस ने मेरठ के रहने वाले 2 शूटर राहुल चौधरी और गौरव जिंदल समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस ने शूटरों की मदद करने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
  • खुलासे में पता चला कि विदेश में बैठे मास्टरमाइंड अभय राज गुप्ता के परिवार की राकेश यादव के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी.
  • अभय राज गुप्ता ने अपनी मां के साथ मिलकर शार्प शूटरों को 20 लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या की योजना तैयार की थी.
  • हत्या के लिए मेरठ निवासी शार्प शूटर गौरव जिंदल और राहुल चौधरी को हायर किया गया था.
  • हत्या करवाने के 3 दिन पहले अभय राज गुप्ता मलेशिया चला गया.

इसे भी पढ़ें -महाराजगंज: फर्जी सीबीआई ऑफिसर चढ़े पुलिस के हत्थे, मदरसों से वसूलते थे रुपये

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details