शाहजहांपुर: पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक के पास से तीन बने असलहे, तीन अधबने असलहे, चार अदद जिंदा कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.
शाहजहांपुर: पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा, एक गिरफ्तार - शाहजहांपुर समाचार
यूपी के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का खुलासा किया है. साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक के पास से तीन बने असलहे, चार अदद कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.
दरअसल थाना मदनापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जौराभूड़ गांव में नरेश नाम का युवक अपने घर के अंदर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारकर मौके से अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले नरेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से तीन बने असलहे, तीन अधबने असलहे, भट्टी जलाने का पंखा, साइकिल का रिग बरामद किया है.
इस खुलासे पर एसपी एस आनंद का कहना है कि अभियान के चलते मदनापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जौराभूड़ में नरेश नाम का युवक घर से अवैध हथियार बनाने का काम कर रहा है. घर से फैक्ट्री चलाते उसको गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पकड़ा गया युवक नरेश पहले से इस काम को कर रहा था. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान कर थाना मदनापुर पुलिस को पांच हजार रुपये बतौर पुरस्कार की घोषणा की है.