शाहजहांपुर: पुलिस ने गुरुवार की रात एक सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन लूटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सोना-चांदी के जेवर और अवैध तमंचे बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी लुटेरों को जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- गुरुवार को देर रात चौक कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी के पास लुटेरों ने सर्राफा व्यापारी राजू रस्तोगी से 20 हजार की नगदी और लगभग दो लाख रुपए के जेवर लूट लिए थे.
- इसी बीच एक लुटेरा पब्लिक के हत्थे चढ़ गया और पब्लिक ने पिटाई के बाद लुटेरे को पुलिस के हवाले कर दिया.
- यह तीनों लूटेरे अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.
- लूट की घटना के 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने लुटेरों के पास से तमंचा और चाकू भी बरामद किया है, जिनका इस्तेमाल यह लोग लूट के दौरान किया करते थे.
- पकड़े गए बदमाशों का नाम संजीत, विक्रम और चांद मोहम्मद है और यह तीनों आपस में दोस्त हैं.