शाहजहांपुर: जिले की पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. पुलिस ने एक करोड़ कीमत की अफीम बरामद की है. बरामद अफीम के साथ पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने लग्जरी कार बरामद की है. पुलिस अफीम तस्करों से पूछताछ करने में जुटी है.
दरअसल, जैतीपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में अफीम तस्कर बड़ी डील करने आ रहे हैं. इसके बाद थाना जैतीपुर की पुलिस टीम ने अभियुक्त पुष्पेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से 500 ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद की गई है. वहीं, पडैनिया पुलिया, ग्राम पडैनिया से अभियुक्त अनुज प्रताप को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से 500 ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद की गई. अभियुक्तों के खिलाफ थाना जैतीपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है.