शाहजहांपुर: पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित गुटखा लदी गाड़ी को पकड़ा. जिसके बाद पुलिस और खाद्य विभाग की टीम दुकान और गोदाम की तलाशी लेने पहुंची. साथ ही इन दौरान खाद्य विभाग की टीम ने व्यापारी के घर और गोदाम के अंदर मिले गुटखा के 25 पैकेट और गाड़ी में मिले 290 पैकेट को कब्जे में लेकर सील कर दिया. साथ ही पुलिस ने गाड़ी के चालक और किराना व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने चालक को हिरासत मेंं लिया
बता दें कि बुधवार की रात नगर के मोहल्ला कोट में रहने वाले किराना व्यापारी सुजीत गुप्ता की दुकान के सामने टाटा मैजिक लोडर में प्रतिबंधित गुटखा की पेटी लादी जा रही थी, तभी मोहल्ले के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किराना व्यापारी की दुकान के सामने पकड़ी गई टाटा मैजिक लोडर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया. साथ ही पुलिस ने मैजिक चालक रामसेन पुत्र दाताराम निवासी अलीगंज को हिरासत में ले लिया था.
पुलिस ने घर और गोदाम की ली तलाशी
पूछताछ में चालक रामसेन ने बताया कि वह खुटार में सुजीत गुप्ता के यहां पारले जी बिस्कुट लेने आया था. तभी सुजीत ने उसके मैजिक लोडर 3 पेटी कमला पसंद रख दिया और बोला ले जाने के लिए कहा. साथ ही इसके एवज में एक हजार रूपया किराया देने की बात कही. वहीं प्रतिबंधित गुटखा से भरी टाटा मैजिक लोडर पकड़े जाने के बाद रात में ही पुलिस ने व्यापारी सुजीत गुप्ता के घर में बनी गोदाम और दुकान की तलाशी लेने के लिए दरोगा व सिपाहियों को भेजा, लेकिन किराना व्यापारी ने दरवाजे नहीं खोलें.