उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: कांवड़ यात्रा को लेकर हाई अलर्ट, 700 पुलिसकर्मियों ने शहर में किया फ्लैग मार्च

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सावन के महीने में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 700 पुलिसकर्मियों ने पूरे शहर में पैदल फ्लैग मार्च किया.

By

Published : Jul 19, 2019, 12:08 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शहर में पैदल फ्लैग मार्च

शाहजहांपुरः सावन महीने में चलने वाली कावड़ यात्रा को लेकर शाहजहांपुर पुलिस हाई अलर्ट पर है. शुक्रवार को लगभग 700 पुलिसकर्मियों ने पूरे शहर में पैदल मार्च किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों को इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने का दिशा निर्देश दिए गए, जिससे कांवड़ियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो सके.

कांवड़ यात्रा को लेकर शहर में फ्लैग मार्च.

क्या है पूरा मामला-

  • एसपी एस चन्नप्पा की अगुवाई में लगभग 700 पुलिसकर्मियों ने शहर में पैदल मार्च किया.
  • इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का पैदल गस्त अब तक का सबसे बड़ा मार्च है.
  • मुख्य मार्गों पर पैदल मार्च निकालकर संदेश दिया है कि उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
  • कावड़ यात्रा वाले सभी इलाकों में अराजक तत्वों की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध करें का निर्देश दिया गया है.
  • पुलिस अधीक्षक ने कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की यात्रा सुरक्षित बनाने का दावा किया.

कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ के मद्देनजर शहर में पैदल मार्च कराया गया है. इस तरह से जनमानस में पुलिस पुलिस के प्रति सुरक्षा का विश्वास पैदा होगा.
-एस चन्नप्पा, एसपी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details