उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में लॉक डाउन के दौरान मुस्तैद पुलिस प्रशासन - lock down news

लॉक डाउन में मिली छूट का वक्त खत्म होते ही शाहजहांपुर पुलिस एक्शन में आ गई. यहां सबसे पहले अधिकारियों ने पुलिस की स्वास्थ्य सुरक्षा की समीक्षा की और बाद में उन्हें लॉक डाउन के पालन के लिए रवाना किया. छूट का समय 6 बजे तक का था जिसके बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया और मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर बाजार बंद कराया.

शाहजहांपुर में लॉक डाउन के दौरान मुस्तैद पुलिस प्रशासन
शाहजहांपुर में लॉक डाउन के दौरान मुस्तैद पुलिस प्रशासन

By

Published : May 4, 2020, 10:08 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः लॉक डाउन में मिली छूट का वक्त खत्म होते ही शाहजहांपुर पुलिस एक्शन में आ गई. यहां सबसे पहले अधिकारियों ने पुलिस की स्वास्थ्य सुरक्षा की समीक्षा की और बाद में उन्हें लॉक डाउन के पालन के लिए रवाना किया. छूट का समय 6 बजे तक का था जिसके बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया और मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर बाजार बंद कराया.

एक्शन मोड में शाहजहांपुर पुलिस

दरअसल लॉक डाउन के दौरान शाहजहांपुर के बाजार को तीन भागों में बांटा गया है. सुबह 4:00 से लेकर 6:00 तक थोक और सब्जी के बाजार, 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक ऑटो पार्ट्स किराने की दुकान तथा 10 बजे से लेकर 6:00 बजे तक नमकीन कन्फेक्शनरी आदि की दुकानें चलाये जाने के आदेश है.

लॉक डाउन के दौरान मुस्तैद पुलिस प्रशासन

शाम 6 बजे के बाद पुलिस अधीक्षक एस चन्नप्पा और जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से बातचीत की. कोविड-19 से बचने के लिए उन्हें टिप्स दिए साथ ही उन्हें सुरक्षित रहने के भी टिप्स दिए गए. इलाके में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को अलग-अलग टीमें बनाकर शहर में रवाना किया गया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details