शाहजहांपुर: इन दिनों यातायात माह चल रहा है, जिसके चलते पुलिस ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी के चलते आज थाना सदर बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान चलाया. यातायात पुलिस लगातार इस अभियान को आगे चलाने की बात कह रही है.
- शाहजहांपुर पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया.
- ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक ड्राइवर, टेपों ड्राइवर और टैक्सी ड्राइवर की जांच की.
- इस दौरान कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में पुलिस को नहीं मिला.
- पुलिस ने लगातार आगे भी इस अभियान को चलाने की बात कही है.