शाहजहांपुरः ऑपरेशन पाताल के तहत शाहजहांपुर पुलिस ने 24 घंटे में 3 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध बंदूक, तमंचे, कई अर्धनिर्मित तमंचे और 22 कारतूस बरामद की है. इसके अलावा तमंचे और बंदूक बनाने वाला उपकरण भी बरामद हुआ है. पकड़े गए आरोपी कारतूस को रिफिल करने में भी माहिर थे. फिलहाल पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
दरअसल, शाहजहांपुर पुलिस ने बंडा, मिर्जापुर और कांट थाने में एक-एक शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. तीनों ही अवैध शस्त्र फैक्ट्रियां जंगल के अंदर चलाई जा रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की तो अवैध शस्त्र तैयार करते 5 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पकड़े गए लोगों के पास से 3 अवैध बंदूक, 8 तमंचे, कई अर्धनिर्मित तमंचे और 22 कारतूस बरामद हुए हैं.