उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस चौकी के सामने ही कर दिया कारनामा, 6 घंटे में ही पहुंच गए 'ससुराल' - आशीष एंड ब्रदर्स फैक्ट्री

यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने रिफाइंड टैंकर लूट मामले का खुलासा किया है. वारदात का खुलासा पुलिस ने मात्र में छह घंटे में कर दिया.

etv bharat
गिरफ्तारी.

By

Published : Oct 23, 2020, 5:18 AM IST

शाहजहांपुर:जिले में हथियारबंद बदमाशों ने हाईवे पर पुलिस चौकी के सामने से हथियारों के बल पर रिफाइंड ऑयल से भरे एक टैंकर को चालक और हेल्पर को बंधक बनाकर लूट लिया गया. बदमाशों ने टैंकर ले जाकर रिफाइंड ऑयल शाहजहांपुर में एक व्यापारी को बेच दिया. पुलिस ने लूट की इस घटना का छह घंटे में खुलासा कर दिया. साथ ही लूट का माल खरीदने वाले वाले व्यापारी और उसके साथी समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

बलेली गांव के पास हुई थी वारदात

दरअसल पीलीभीत से रिफाइंड टैंकर शाहजहांपुर में आशीष एंड ब्रदर्स फैक्ट्री में सप्लाई देने निकला था. टैंकर रामपुर का रहने वाला हरप्रीत सिंह चला रहा था. रात करीब 10:15 बजे थाना निगोही के बलेली गांव के पास पीछे स्विफ्ट कार ने ओवर टेक कर टैंकर को रोक लिया. कार सवार दो बदमाश असलाह लेकर टैंकर में चढ़ गए और चालक और हेल्पर को बांधकर पिछली सीट पर डाल दिया. बदमाशों ने रौजा औद्योगिक क्षेत्र स्थित नेहा इंटरप्राइजेज ऑयल गोदाम में माल उतार दिया.

बेहटा गोकुल के पास छोड़ कर भागे बदमाश

बदमाश चालक और हेल्पर को टैंकर समेत हरदोई के बेहटा गोकुल के पास छोड़ कर भाग गए. इस बीच लूट की सूचना पुलिस तक पहुंची. सदर बाजार पुलिस और रौजा पुलिस ने मिलकर स्विफ्ट गाड़ी वाले तीन बदमाशों को लोधीपुर के पास से पकड़ लिया. उनके पास से असलाह भी बरामद किया. पुलिस ने रौजा में नेहा इंटरप्राइजेज ऑयल फैक्ट्री पर छापा मारकर वहां से लूटा हुआ रिफाइंड बरामद कर लिया.

आरोपी पकड़े

पुलिस ने फैक्ट्री मालिक अनिल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही गोदाम में मौजूद अनिल गुप्ता के कर्मचारी आमिर को भी पकड़ लिया है. लूट का माल खरीदने वाले रितेश गुप्ता फरार है. पकड़े गए बदमाशों के नाम दानिश खां, सलीम खां और महफूज आलम हैं. बदमाशों का एक साथी अय्याज उर्फ अजीम फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details