शाहजहांपुर:जिले में हथियारबंद बदमाशों ने हाईवे पर पुलिस चौकी के सामने से हथियारों के बल पर रिफाइंड ऑयल से भरे एक टैंकर को चालक और हेल्पर को बंधक बनाकर लूट लिया गया. बदमाशों ने टैंकर ले जाकर रिफाइंड ऑयल शाहजहांपुर में एक व्यापारी को बेच दिया. पुलिस ने लूट की इस घटना का छह घंटे में खुलासा कर दिया. साथ ही लूट का माल खरीदने वाले वाले व्यापारी और उसके साथी समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
बलेली गांव के पास हुई थी वारदात
दरअसल पीलीभीत से रिफाइंड टैंकर शाहजहांपुर में आशीष एंड ब्रदर्स फैक्ट्री में सप्लाई देने निकला था. टैंकर रामपुर का रहने वाला हरप्रीत सिंह चला रहा था. रात करीब 10:15 बजे थाना निगोही के बलेली गांव के पास पीछे स्विफ्ट कार ने ओवर टेक कर टैंकर को रोक लिया. कार सवार दो बदमाश असलाह लेकर टैंकर में चढ़ गए और चालक और हेल्पर को बांधकर पिछली सीट पर डाल दिया. बदमाशों ने रौजा औद्योगिक क्षेत्र स्थित नेहा इंटरप्राइजेज ऑयल गोदाम में माल उतार दिया.