उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: पुलिस ने किया ओला ड्राइवर की हत्या का खुलासा, CRPF जवान ने मारी थी गोली - shahjanpur crime news

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीते दो फरवरी को ओला ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV BHARAT
ओला ड्राइवर की हत्या का खुलासा.

By

Published : Feb 9, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: पुलिस ने दो फरवरी को ओला ड्राइवर की हुई हत्या का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक ओला ड्राइवर की हत्या छुट्टी पर आए सीआरपीएफ के जवान ने गोली मारकर की थी. पुलिस ने सीआरपीएफ के जवान को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद की गई है. हत्या के पीछे वजह कार के किराए का लेनदेन बताया जा रहा है.

ओला ड्राइवर की हत्या का खुलासा.

घटना बीते दो फरवरी की है. थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रौसार कोठी क्षेत्र में कार के अंदर ड्राइवर की लाश मिली थी, जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी. तभी से पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन में जुटी हुई थी. ओला कंपनी से डिटेल हासिल करने के बाद सीआरपीएफ के जवान आदित्य पाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी लखनऊ से ओला गाड़ी किराए पर ली थी.

ये भी पढ़ें- कन्नौजः न नारी निकेतन-न ही बाल सुधार गृह, कैसे हो बेसहारा बच्चों और अबलाओं का उद्धार

पुलिस की मानें तो शाहजहांपुर पहुंचने पर ओला ड्राइवर और सीआरपीएफ के जवान के बीच में बहस हो गई. इसी बात से गुस्से में आकर सीआरपीएफ के जवान ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से ओला कार ड्राइवर के सिर में गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. पकड़ा गया सीआरपीएफ का जवान 237 बटालियन पिंजोर हरियाणा में तैनात था, जो यहां छुट्टी पर आया हुआ था.

पुलिस ने सीआरपीएफ के जवान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है.
-एस चन्नप्पा, पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details