शाहजहांपुर: पुलिस ने दो फरवरी को ओला ड्राइवर की हुई हत्या का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक ओला ड्राइवर की हत्या छुट्टी पर आए सीआरपीएफ के जवान ने गोली मारकर की थी. पुलिस ने सीआरपीएफ के जवान को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद की गई है. हत्या के पीछे वजह कार के किराए का लेनदेन बताया जा रहा है.
घटना बीते दो फरवरी की है. थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रौसार कोठी क्षेत्र में कार के अंदर ड्राइवर की लाश मिली थी, जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी. तभी से पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन में जुटी हुई थी. ओला कंपनी से डिटेल हासिल करने के बाद सीआरपीएफ के जवान आदित्य पाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी लखनऊ से ओला गाड़ी किराए पर ली थी.