शाहजहांपुर:जिले में छह दिन पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और बंदूक बरामद की है. युवकी की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गयी थी. फिलहाल पुलिस हत्या में शामिल बाकी लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
आरिफ मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा. 18 फरवरी को हुई थी हत्या
मिर्जापुर थाने के बड़उ गांव में 18 फरवरी 2020 को आरिफ नाम के युवक की उसके ही घर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से हत्या में शामिल मुख्य आरोपी अलीजमा उर्फ गामा को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और एक बंदूक बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि आरिफ के पड़ोस में रहने वाली एक महिला से मृतक के अवैध संबंध थे. इसी के चलते उसकी हत्या की गई थी.
हत्या में तीन अन्य लोग भी शामिल थे, जिनकी तलाश की जा रही है. घटना का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार का इनाम दिया जाएगा. बाकी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
एस चन्नप्पा, पुलिस अधीक्षक