उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: वीकेंड लॉकडाउन में सड़क पर घूमने वालों पर पुलिस की कार्रवाई - मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान दुकानें तो बंद हैं, लेकिन लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आए. इस दौरान कार्रवाई करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों का पुलिस चालान कर रही है.

shahjahanpur
घूमने वालों पर पुलिस की कार्रवाई.

By

Published : Jul 19, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: कोरोना रोकथाम के लिए शासन स्तर से दो दिवसीय वीकेंड लॉकडाउन घोषित है. ऐसे में बाजार बंद हैं, लेकिन लोग यहां सड़कों पर निकल रहे हैं. इस बाबत पुलिस टीम वाहन चालकों का चालान कर रही है. वहीं मास्क न पहनने वालों का भी चालान काटा जा रहा है.

जिले में साप्ताहिक बंदी शनिवार और रविवार को होती है. इसी दौरान वीकेंड लॉकडाउन भी है. इस दौरान डॉक्टरों के क्लीनिक और मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहती हैं. रविवार यानी वीकेंड लॉकडाउन के दूसरे दिन सदर बाजार, बहादुरगंज, केरूगंज, गोविंदगंज, मंडी, जलाल नगर समेत पूरे शहर की बाजारें बंद हैं, लेकिन सड़कों पर लोगों का आवागमन जारी है.

लॉकडाउन का पालन करने के लिए पुलिस लगातार लोगों को हिदायत दे रही है. सभी थानों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बिना मास्क घूम रहे लोगों के साथ ही अनावश्यक रूप से सड़कों पर फर्राटा भर रहे लोगों का चालान किया जा रहा है. इस दौरान कई वाहन चालक गली कूंचों से भागते नजर आए.

मास्क न लगाने पर प्रति व्यक्ति 500 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है. जिला प्रशासन का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में ही रहें. आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकलें और मास्क का प्रयोग करें. इस समय कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में घर में ही रहने की कोशिश करें. साप्ताहिक बंदी 2 दिन की है, लेकिन बाकी दिन जागरूकता से ही बचाव किया जा सकता है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details