शाहजहांपुर:कोरोना वायरस के संटक को लेकर देश भर में जारी लॉक डाउन के बीच जिले के निगोही में इलाके में चाय की दुकान चलाने वाले एक गरीब बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग बेहद गरीब था और उसके परिवार में कोई नहीं था. जिसके बाद पुलिस ने पूरे विधिधान के साथ उसे शव का अंतिम संस्कार किया.
शाहजहांपुर: खाकी ने पेश की मानवता की मिसाल, थानेदार ने दी गरीब के शव को मुखाग्नि - shahjanpur news update
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अक्सर अपनी सख्ती को लेकर चर्चा में रहने वाली खाकी का मानवीय चेहरा शुक्रवार को सामने आया. कोरोना वायरस के संटक को लेकर देश भर में जारी लॉ डाउन के बीच जिले के निगोही में इलाके में चाय की दुकान चलाने वाले एक गरीब बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग बेहद गरीब था और उसके परिवार में कोई नहीं था. जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार किया.
![शाहजहांपुर: खाकी ने पेश की मानवता की मिसाल, थानेदार ने दी गरीब के शव को मुखाग्नि etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6652451-817-6652451-1585940096471.jpg)
जानकारी के मुताबिक क़स्बा निगोही के पुवायां रोड स्थित हाइडिल कालोनी निवासी बहादुर की बीती रात लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया. बहादुर बेहद गरीब था और उसके परिवार में कोई नहीं था जिसके चलते वह अकेला ही रहता था. वह मूल रूप से पीलीभीत जनपद के रहने वाला था. उसकी मौत के बाद जब इस बात की सूचना उसके रिश्तेदारों को दी गयी तो उन्होंने आने से इनकार कर दिया.
इस बात की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा बुजुर्ग के घर पहुंचे और उसके अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद की. वहीं रिश्तेदारों के नहीं आने पर पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कराने का फैसला किया. निगोही थाने के कोतवाल इंद्रजीत सिंह भदोरिया ने अपने हाथों से चिता को मुखाग्नि दी और पूरे विधि विधान से बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया.