उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर पुलिस का 'ऑपरेशन पाताल', 207 गुंडे गिरफ्तार - शाहजहांपुर ऑपरेशन पाताल अभियान खबर

शाहजहांपुर जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने 'ऑपरेशन पाताल' शुरू किया है. इस ऑपरेशन के तहत सोमवार को पुलिस ने 207 गुंडे और बदमाशों को गिरफ्तार किया.

shahjahanpur news
पुलिस ने चलाया ऑपरेशन पाताल

By

Published : Jun 16, 2020, 10:30 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में दहशत फैलाने वाले गुंडे और बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने 'ऑपरेशन पाताल' चलाया है. सोमवार को इस ऑपरेशन के दूसरे दिन पुलिस ने 207 अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने 238 तमंचे और अवैध बंदूकों के साथ 502 कारतूस भी बरामद किए. फिलहाल पुलिस ने सभी अपराधियों को जेल भेज दिया है.

दरअसल पुलिस अधीक्षक एस चिनप्पा ने जिले के सभी थानों में एक साथ 'ऑपरेशन पाताल' चलाने का आदेश दिया था. इस ऑपरेशन के तहत ऐसे अपराधियों को तलाश कर गिरफ्तार करना था जो इलाके में आपराधिक घटनाओं में शामिल थे. पुलिस की दर्जनों टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी करके जिले के कोने कोने से 207 गुंडों को पकड़ा है.

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए सभी बदमाश अवैध असलहों के बल पर इलाके में छुटपुट घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, लेकिन 'ऑपरेशन पाताल' के तहत पुलिस ने एक-एक बदमाश को खोजकर सलाखों के पीछे भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस के इस कार्रवाई से गुंडों और अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस का कहना है कि गुंडों का खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details