शाहजहांपुरःजनपद में ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' के तहत सदर बाजार पुलिस ने टॉप टेन की लिस्ट में शामिल हिस्ट्रीशीटर बदमाश इमरान उर्फ डेविड को अवैध बंदूक और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि डेविड के खिलाफ सदर बाजार थाने में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को जेल भेज दिया है.
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पकड़ा बदमाश
दरअसल पुलिस कप्तान एस आनंद के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' के तहत शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे सदर बाजार थाने के दारोगा मंगल सिंह अपनी टीम के साथ शहर में गश्त पर थे. इसी दौरान सुभाष नगर तिराहे के पास उन्हें एक संदिग्ध आदमी हाथ में बंदूक ले जाते हुए दिखाई दिया. इस पर पुलिस ने उसका पीछा किया.
टॉप-10 की लिस्ट में शामिल है बदमाश
पुलिस को अपनी ओर आता देख वह भागने लगा तो पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया. उसके पास से मिली बंदूक अवैध थी. साथ ही उसके पास से दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. पकड़ा गया व्यक्ति सदर बाजार थाने का टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर बदमाश इमरान उर्फ डेविड पुत्र इम्तियाज निवासी मोहल्ला महमंद जलालनगर निकला.