शाहजहांपुर:पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पौने दो किलो अफीम और एक बाइक बरामद हुई है. बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
थाना कटरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कटरा क्षेत्र के लाल पेट्रोल पंप के पास से अफीम तस्कर मोटरसाइकिल से गुजरने वाले हैं, जिसके बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी कर दी. जिसके बाद चेकिंग के दौरान पुलिस ने आशू उर्फ बिलाल खां और सादिक नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अफीम तस्कर तिलहर के रहने वाले हैं. दोनों के पास से लगभग पौने दो किलोग्राम अफीम और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. जबकि एक तस्कर विकास निवासी बहादुर गंज कस्बा, थाना तिलहर भागने मे सफल रहा.