उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: लाखों की अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - shahjahanpur news

शाहजहांपुर पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में तस्कर
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर

By

Published : Oct 27, 2020, 12:42 PM IST

शाहजहांपुर:पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पौने दो किलो अफीम और एक बाइक बरामद हुई है. बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

थाना कटरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कटरा क्षेत्र के लाल पेट्रोल पंप के पास से अफीम तस्कर मोटरसाइकिल से गुजरने वाले हैं, जिसके बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी कर दी. जिसके बाद चेकिंग के दौरान पुलिस ने आशू उर्फ बिलाल खां और सादिक नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अफीम तस्कर तिलहर के रहने वाले हैं. दोनों के पास से लगभग पौने दो किलोग्राम अफीम और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. जबकि एक तस्कर विकास निवासी बहादुर गंज कस्बा, थाना तिलहर भागने मे सफल रहा.

इस सम्बन्ध में थाना कटरा पर 515/2020 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने आशू और सादिक अफीम तस्करों को जेल भेज दिया. वहीं विकास की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. पुलिस का मानना है कि पकड़ी गई अफीम की कीमत 2 लाख रुपये है.

कटरा क्षेत्र में दो अफीम तस्करों को पकड़ा गया है, पकड़े गए अफीम तस्करों के पास से पौने दो किलो अफीम जिसकी कीमत दो लाख रुपये है और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पकड़े गए अफीम तस्करों को जेल भेज दिया गया है. फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है.

-अपर्णा गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details