उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में दो शिकारी गिरफ्तार, 11 विदेशी पक्षियों के शव बरामद - शाहजहांपुर समाचार

शाहजहांपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 11 विदेशी पक्षी बरामद हुए हैं. साथ ही 1 नील गाय का भी शव बरामद किया गया है.

etv bharat
शाहजहांपुर में दो शिकारी गिरफ्तार

By

Published : Jan 27, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर पुलिस ने दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 11 विदेशी पक्षी बरामद हुए हैं. इन पक्षियों का शिकार किया गया. इनके साथ ही 1 नील गाय का शव भी बरामद किया गया है. पुलिस ने शिकारियों के पास से दो बंदूकें, कारतूस और चाकू बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

शाहजहांपुर में दो शिकारी गिरफ्तार

साइबेरियन पक्षियों का किया शिकार

  • जलालाबाद थाना क्षेत्र में पीआरबी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग साइबेरियन पक्षियों का शिकार कर रहे हैं.
  • इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस चचुआपुर इलाके में पहुंची तो पुलिस ने मौके से दो आरोपियों रिजवान और इस्माइल को गिरफ्तार किया.
  • शिकारियों की गाड़ी से प्रतिबंधित 11 मरे हुए साइबेरियन पक्षियों को बरामद किए गए. साथ ही शिकार की गई नील गाय का शव भी बरामद किया.
  • पुलिस ने शिकारियों के पास से दो बंदूकों के साथ कई जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किया है.पुलिस ने शिकारियों की गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है.
  • फिलहाल पक्षियों और नील गाय का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा जा रहा है यह डब्लूपीए एक्ट 1972 के तहत प्रतिबंधित है. इसमें कार्रवाई की जाएगी.

आदर्श कुमार, डीएफओ

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details